Maharajganj

नहाते समय नहर में डूबा किन्नर,खोजबीन में जुटी पुलिस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी से गुजरने वाले देवरिया शाखा नहर में शुक्रवार शाम 5:30 बजे चौकी से 200 मीटर दूर अपने दोस्तों के साथ नहाने गए समाना सिटी पंजाब शहर निवासी किन्नर पलक (उम्र 19 वर्ष) डूब गया। वह भिटौली बैंड बाजा में कलाकार था। नहाते वक्त अचानक वह डूबने लगा। अन्य किन्नरों ने उसे बचाना चाहा लेकिन बचा नहीं पाए।उन्हें तैरना नहीं आ रहा था। शोरगुल सुन लोग पहुंचे तब तक वह डूब चुका था।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने  गोताखोरों को लगाकर उसकी खोज कराई लेकिन उसका पता नहीं चला। काफी संख्या में लोग वहाँ जमा थे।सूचना मिलने तक खोज बीन के बाद किन्नर का पता नहीं चल सका था।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची